बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के अंचल कार्यालय के पास स्थित ऑनलाइन आवेदन करने वाले एक दुकानदार ने पंडारक के अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। दुकानदार सुजीत कुमार ने इस बाबत पंडारक थाना में एक लिखित आवेदन दिया है।
दुकानदार का आरोप है कि पंडारक के अंचलाधिकारी हर महीने ₹5000 की मांग करते हैं और नहीं देने पर यहां पर से दुकान खाली करने की धमकी देते हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि अभी बात चल ही रह था कि अचानक महेंद्र कुमार शुक्ला ने उससे मारपीट और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और दुकान में सारे सामानों को तोड़-फोड़ कर इधर-उधर बिखेर दिया।
उसने बताया कि मॉनिटर, दुकान में रखे सामान, कंप्यूटर, मॉनिटर, जेरॉक्स मशीन को उठाकर फेंक दिया जिससे वह क्षति ग्रस्त हो गया। उन्होंने अपने पावर की धमकी भी दी। इस बाबत उसने थाने में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।