पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत बिंद समाज के लोगों ने पंडारक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। तथा मारपीट में घायल लोगों का इलाज पंडारक पीएचसी में कराया गया। सूत्रों के मुताबिक घायलों में प्रबोध कुमार, प्रद्युम्न कुमार, सनोज कुमार, सज्जन महतो शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित लोग बाजार से जा रहे थे तभी भूमिहार समाज के कुछ लोगों ने घेर कर मारपीट करने लगे। जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि बाजार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद विवाद मारपीट की घटना में तब्दील हो गया। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!