पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव के पास पुलिस ने एक ई रिक्शा से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा से देसी शराब ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पंडारक थाना की पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर पैठानीचक गांव के पास ई-रिक्शा से 30 लीटर शराब बरामद की। जबकि शराब कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही शराब छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।