पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव में एक घर में आग लग गई, जिससे घर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि मनोहर पासवान के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी। गनीमत यह रही कि घर के लोग बाल बाल बच गए, लेकिन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया गया। आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।