पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव में आज देर शाम एक महिला तथा उसके बेटे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत महिला आशा देवी ने पंडारक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कुल आठ लोगों को नामज़द आरोपी बनाया है। बताया जाता है कि महिला दूध लेकर जा रही थी तभी दो लड़कों का दो पक्ष आपस मे झगड़ा कर रहे थे। महिला ने उसे झगड़ा करने से मना किया जिससे गुस्साए एक पक्ष के लड़कों ने महिला पर हमला बोल दिया। अपनी माँ पर हमला होते देख महिला के पुत्र जब बीच-बचाव के लिए आया तो उसे भी मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया गया।