पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत लेमुआबाद से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान बदमाशों ने कर्मी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया, जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जख्मी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। पंडारक थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। बताया जाता है कि निजी फाइनेंस कर्मी लोगों से पैसा जमा लेकर लौट रहा था। तभी ये घटना हुई। लूट की इस घटना के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है एवं बदमाशों को पकड़ने के लिए तथा रुपए की बरामदगी के लिए सघन चेकिंग की जा रही है।