पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र लेमुआबाद गांव में अज्ञात अपराधियों ने 45 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने की खबर सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पंडारक थाना की पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव के आमतर निवासी संध्या देवी उर्फ संगीता देवी के रूप में की गई है। मृतका संध्या देवी के पति ने बताया कि वह टेंपो चलाता है और टेंपो लेकर जैसे ही घर पहुंचा, तभी हल्ला हो रहा था कि गोली मार दी गई है। उसने बताया कि महिला बथान से घर लौट रही थी। तभी किसी ने सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर तीन लोग आए थे, जिसमें से एक ने गोली मारी। गोली मारने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। फिलहाल मृतका के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है एवं पुलिस मामले की छानबीन एवं अनुसंधान में जुट गई है। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं तथा गांव में दहशत का माहौल है।