पटना जिला ब्यूरो, LNB-9।पंडारक थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी एक 12 वर्षीय लड़के के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया, जिसका इलाज पीएचसी पंडारक में कराया गया। इस बाबत 12 वर्षीय नवलेश के पिता ने पंडारक थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि नवलेश अपने गांव मानिकपुर से पढ़ने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।