बाढ़। पंडारक प्रखंड में राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी, शिक्षाविद, स्वर्गीय चौधरी रामप्रसाद शर्मा की पुण्य स्मृति में आंखों में मोतियाबिंद की नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच के बाद जिन व्यक्ति के आंखों में मोतियाबिंद नामक बीमारी होगी, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुमार अरुण, डॉ० विवेक विशाल, रमेश प्रसाद शर्मा, राम किशोर सिंह मौजूद थे। वहीं सलाहकार के रूप में डॉक्टर मदन मोहन प्रसाद सिंह, कमल किशोर शर्मा, विपिन कुमार, शिक्षक अमित कुमार भी मौजूद रहे। जांच शिविर का संयोजन प्रेम शरण शर्मा, पत्रकार सत्य शरण शर्मा, अधिवक्ता संजीव शर्मा, सुनील प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सभी समाज सेवी, कलाप्रेमी एवं शिक्षाविदों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी परमपूज्य स्वर्गीय चौधरी रामप्रसाद शर्मा के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी गयी।