पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में बुधवार की सुबह 5 वर्षीय पीयूष कुमार, पिता-बृजेश सिंह को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित बच्चे के चेहरे पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया था। परिजनों ने बताया कि मेकरा गांव में इन दिनों एक पागल कुत्ते ने कहर मचा रखा है और अब तक आधा दर्जन बच्चों को हमला कर घायल कर दिया है। सभी बच्चों के चेहरे पर भी हमला किया जाता है। डर से बच्चे स्कूल जाने से भी कतराने लगे हैं। प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन कुत्ते को रेस्क्यू करने के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।