बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 में नल जल योजना का काम पीएचईडी विभाग के द्वारा कराया गया था, लेकिन घटिया निर्माण कार्य किए जाने का विरोध ग्रामीणों के साथ साथ है। वार्ड के महिला वार्ड पार्षद प्रीति देवी भी करना शुरू कर दी है। प्रीति देवी के द्वारा पीएचइडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसकी लिखित शिकायत पीएचडी विभाग के साथ मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से भी की गई है जिसके बाद विभागीय स्तर पर बवाल मच गया है।

शुक्रवार के दिन भी पीएचईडी विभाग के संवेदक के द्वारा इलाके का जायजा अपने स्तर से लिया गया और जल्द ही गलत काम को सही किए जाने का वादा भी किया गया लेकिन वार्ड पार्षद अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि हमारे इलाके की जनता बूंद बूंद पानी के लिए भटक रही है और पीएचइडी विभाग ठेकेदारी के नाम पर लूट मचाए हुए हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!