पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ गोसाई मठ निवासी नवल किशोर प्रसाद ने पुत्रवधू से परेशान होकर बाढ़ थाने में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने लिखित आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्रवधू शशि प्रभा कुमारी के बीमार होने के बाद उसकी देखभाल करते हुए जब दवा खिलाकर उसे ठीक करने का प्रयास किया गया, तो बहू के द्वारा दवा नहीं खाने और खाना पीना से परहेज करने की बात को लेकर ससुर परेशान हो गया। लिखित शिकायत में ससुर का कहना है कि यदि किसी प्रकार की अनहोनी होती है, तो उनके परिजनों को फसाया जाएगा। इसकी सूचना शशि प्रभा के मायके वालों को भी दे दी गई है। पुलिस ने महिला पदाधिकारी को भेज कर जांच कराए जाने की बात कही है।