पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर पंचायत के नीमचक गांव में मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। एक पक्ष के मीना देवी, पति- स्वर्गीय जनार्दन यादव के द्वारा बाढ़ थाने में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। पीड़ित महिला मीना देवी के अनुसार गांव के ही राकेश यादव, मंटू यादव, बेचन यादव, डोमन यादव, जतन यादव, विपिन यादव, मुन्नू यादव, मोनू यादव, सोनू यादव ने घर पर हमला करते हुए उसके पक्ष के लोगों को मारपीट कर बाहर कर दिया। सभी का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।