पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना अंतर्गत ग्राम खजुरार में दो पक्षों के बीच पूर्व के आपसी विवाद को लेकर 20 अगस्त 2023 को अनिल यादव नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से भदौर थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस दबीश के कारण उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सप्टु यादव, कुंदन कुमार यादव, जो खजुरार के निवासी हैं, ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बाढ़ के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उसके बाद पुलिस द्वारा उन अभियुक्तों को रिमांड पर लेते हुए आगे पूछताछ की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ भदौर थाना कांड संख्या 67/23, तथा धारा 147, 148, 149, 323, 307, 504 के तहत दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त सातो यादव ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!