बाढ़। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना की पुलिस ने एक बगीचे से 20 लीटर शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर भदौर थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दरबे गांव के दक्षिण स्थित बगीचा में शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब के कारोबार अंजाम दिया जाता है, जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई और उस स्थान से 20 लीटर शराब की खेप पकड़ी गई।

जबकि शराब माफिया पुलिस के भनक लगते ही फरार हो गया, वहीं दूसरी तरफ सरहन गांव में एक व्यक्ति को 5 लीटर शराब के साथ पंडारक थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बुद्धन पासवान बताया जाता है। शराब के दोनों मामले में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!