पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल के एन टी पी सी थाना क्षेत्र के परसावां गाँव में 9 जुलाई को एक 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर एन टी पी सी थाना में दो नामजद तथा 3-4 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ कांड संख्या 105/23, धारा 302/34 भारतीय दंड विधान एवं शस्त्र अधिनियम 27 के तहत दर्ज की गई थी। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए साक्ष्यों के आधार पर हत्या कांड के एक आरोपी अभिषेक पाण्डे को झारखंड के कोडरमा जिला से गिरफ्तार कर लिया है।
बाढ़ एएसपी कार्यालय में एएसपी भारत सोनी ने इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पत्रकारों को बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एनटीपीसी थाना के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें बाढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा तकनीकी टीम को भी शामिल रखा गया। उसके बाद तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के माध्यम से कांड के नामजद अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक पांडे, पिता- स्वर्गीय पवन पांडेय, जो कि एनटीपीसी थाना क्षेत्र के परसावां गांव का ही रहने वाला है, को झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गजंडी गांव से गिरफ्तार किया गया।
हालांकि गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से किसी भी प्रकार की बरामदगी नहीं हुई है। हत्या के खुलासे में पैसों के लेन देन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। जिस रात घटना हुई, उस रात दोनो ने शराब पी रखी थी। जब अभियुक्त ने देखा कि समय अनुकूल है, तो उसने अपने हाथों से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, जिसमें 3 अन्य सहयोगी भी थे, जिसको कि अभिषेक पांडे ने बुलाया था। हत्या में शामिल उन तीन सहयोगियों की भी शिनाख्त कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। एएसपी ने बताया कि अब उसपर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्याकांड का खुलासा करने पर एएसपी बाढ़ ने थानाध्यक्ष एनटीपीसी एवं उनकी टीम की प्रशंसा की है।