पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को पंडारक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व में अपहरण कांड के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विजय राम बताया जाता है, जो मोकामा थाना क्षेत्र के चिंतामनचक का रहने वाला है। उसके विरुद्ध पंडारक थाना में कांड संख्या 122/22 दर्ज था तथा महीनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।