black and silver round framePhoto by EKATERINA BOLOVTSOVA on <a href="https://www.pexels.com/photo/black-and-silver-round-frame-6077431/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव से पंडारक की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पंडारक थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व के जानलेवा हमले के मामले में युवक पर पंडारक थाना में केस दर्ज था, जिसकी तलाश पंडारक पुलिस को थी। आरोपी व्यक्ति के ऊपर पूर्व में मारपीट करने का भी मामला थाने में दर्ज था। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अनुज सिंह बताया जाता है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को बिहारी बिगहा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!