पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवार को बाढ़ थाने की पुलिस ने पूर्व के एक मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनपर पड़ोसियों के साथ मारपीट करने तथा डकैती करने का आरोप था। बाढ़ थाने में 2006 में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस तब से इनकी तलाश कर रही थी। परंतु ये तीनो फरार चल रहे थे। कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक, नाथो यादव, धन्नू यादव उर्फ योगेंद्र यादव तथा उपेंद्र यादव, को सादिकपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया, जिसे अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!