पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी के 78वीं जयंती समारोह कार्यक्रम बाढ़ विधान सभा के बेलछी प्रखंड स्थित फतेहपुर पंचायत में बाढ़ विधान सभा के महागठबंधन के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर सत्येंद्र बहादुर ने कहा कि कुछ लोग ज़मीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर। मरहूम राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं। राजीव गांधी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था।

स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर सत्येंद्र बहादुर , रामानन्द शर्मा, कारु सिंह, फ़तेहपुर पंचायत के मुखिया सोनू कुमार, टिंकी कुमार पंचायत समिति ,पप्पू सिंह, आशुतोष कुमार, नित्यानंद, दिलीप पासवान सहित कई लोग शामिल हुए !

By LNB-9

error: Content is protected !!