बाढ़। अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में कई गांव के सैकड़ों बीघा जमीन में पैन में पानी जमा होने के कारण रबी की फसल की बोआई अभी तक नहीं हो पाई है। किसान इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं। कुछ किसानों पिंटू कुमार, परशुराम सिंह, सुनील सिंह आदि का कहना है कि चिंतामनचक, मीराचक, वरभैया पुर, यादवपुर पुल, के पास मछली मारने को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पैन में बाड़ी लगाकर पैन के पानी को अवरुद्ध कर दिया है, जिसके कारण पानी खेतों में जमा है और बोआई प्रभावित हो रही है। किसानों के अनुसार इस समय हज़ारो एकड़ भूमि में रबी फसल की बोआई की जाती थी। लेकिन जल की निकासी नही होने के कारण बोआई प्रभावित हो रही है। पहले से ही किसान बाढ़ एवं बरसात के पानी का दंश झेल रहे है और अब पैन में जमा पानी के अवरुद्ध कर दिए जाने से किसान काफी परेशान दिख रहें है। किसानों का कहना है कि यदि जल निकासी की समय पर व्यवस्था नहीं की गई तो किसानों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इस बाबत किसानों द्वारा पंडारक थाना में वर्जित स्थानों पर पैन के पानी की निकासी यथाशीघ्र कराए जाने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया, जिसकी प्रतिलिपि पंडारक थाना प्रभारी, एनटीपीसी थाना प्रभारी एवं बाढ़ थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि किसानों के हित में कब तक इस काम को अंजाम दिया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!