पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र के सिलदही गांव में पैन में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक अभिषेक कुमार मंगलवार की देर शाम खेत की तरफ गया था और वापस नही लौटा, जिसके बाद खोजबीन किये जाने पर शव को पैन से बरामद किया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शौच करने के बाद पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।