पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बाढ़ थाना की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट तथा एससी-एसटी केस में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद सदन है। बताया जाता है कि 27 वर्षीय मोहम्मद सदन पर 12 वर्षीय एक दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। इसके खिलाफ अगस्त 2022 में बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया था। उसी समय से बाढ़ पुलिस को उसकी तलाश थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर एसआई साधना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से उसके आवास गुलाब बाग से गिरफ्तार कर लिया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!