बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत प्रत्याशियों के द्वारा नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस बाबत प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन प्रखंड कार्यालय में कराएं। फतेहपुर पंचायत से कुल 17, बराह से कुल 17, बेलछी पंचायत से कुल 7, कोरारी पंचायत से कुल 16, सकसोहरा पश्चिमी पंचायत से कुल 16, सक्सोहरा पूर्वी से कुल 11, अंदौली दरवेशपुरा से कुल 16, इस प्रकार कुल मिलाकर आज कुल 100 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु अपना नामांकन पर्चा भरा। जाहिर है कि 26 अक्टूबर को बेलछी प्रखंड में नाम निर्देशन का पहला दिन था। पंचायत चुनाव हेतु पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 7, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए कुल 4, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 71, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए कुल 5, ग्राम कचहरी पंच के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चे भरे। बेलछी प्रखंड में नामांकन की तिथि 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक है।

By LNB-9

error: Content is protected !!