पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बाढ़, पटना में गुरुवार को सत्र (2022-24) के प्रशिक्षुओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य निशा यादव ने अपने उद्घाटन भाषण में प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। बालेश्वर नाथ पांडेय ने PPT के द्वारा महाविद्यालय के गतिविधियों से परिचय कराया। कुमारी ज्योति किरण अकादमिक प्रभारी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ० कुश कुमार व्याख्याता, के द्वारा किया गया। नीरज कुमार एवं उमेश कुमार कार्यालय सहायक ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर डॉ० मृत्युंजय प्रसाद, स्मिता सिन्हा, राजीव कुमार, चन्द्रकिशोर ठाकुर सहित सभी व्याख्याता उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता रमाशंकर प्रसाद के द्वारा किया गया।