बाढ़। बाढ़ के भटगांव पंचायत के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत एसबीआर कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित रंजन ने अपने 45 महीने के बकाया वेतन के भुगतान नहीं होने को लेकर बिहार के राज्यपाल कुलपति को पत्र लिखकर आगामी 2 अप्रैल को पटना के राजेंद्र बाबू की प्रतिमा के सामने दोपहर 2:00 बजे सरेआम आत्मदाह करने से संबंधित पत्र लिखा है। कॉलेज में कार्यरत है अन्य शैक्षणिक कर्मियों ने बताया कि कॉलेज में लंबे समय से अराजकता की स्थिति बनी हुई है हर बात के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ता है। लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी कॉलेज के विकास के लिए कुर्बान कर दिया लेकिन आज भी लोग दो वक्त की रोटी के लिए लालायित हैं। यह शिक्षा विभाग के लिए शर्म की बात है।