पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के सकसोहरा बाजार स्थित संजय कुमार, पिता- स्वर्गीय देवनंदन दास, को पटना यातायात पुलिस ने संदेह के आधार पर 17 जुलाई को पटना के कारगिल चौक के पास से वर्दी में अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से नकली प्रमाण पत्र और दो आधार कार्ड सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए थे। घटना की जानकारी के बाद उसके गृह क्षेत्र के लोग हैरान और परेशान हैं। लोगों का कहना है कि संजय खुद को बीपीएससी के माध्यम से दारोगा में चयनित होने का हवाला देते हुए ग्रामीणों को भ्रमित कर रखा था। संजय का दावा था कि हाल के दिनों में जब प्रधानमंत्री का पटना आगमन हुआ था, उसमें भी उसने सुरक्षा दृष्टिकोण से ड्यूटी की थी, लेकिन अचानक उसकी गिरफ्तारी की बात सुनकर लोग हैरान है। ग्रामीणों का कहना है कि संजय जरूरत से ज्यादा दिखावा करता था, इसी के चक्कर में अपने बिछाए गए जाल में खुद फंस गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!