पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। सोमवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरा गांव के निवासियों ने बाढ़ एसडीएम के पास फोरलेन के जद में जा रहे उनके मकान के बदले में मकान मुहैया कराने के लिए आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए बसे हुए घर की जमीन की कई बार नापी की गई है, जिसे तोड़ा जायेगा। ग्रामीण लंबे समय से वहां पर घर बनाकर रह रहे है तथा वे बाढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा के मूल निवासी है। इसलिए यदि फोरलेन के चलते उनका घर तोड़ा जाता है तो उसके बदले में रहने के लिए घर मुहैया कराए जाए या फिर उसके बदले में मुआवजा दिलाया जाए। ताकि वे अपने परिवार एवं बच्चों के साथ अन्य जगह पर घर बनाकर निवास कर सके। एसडीएम कार्यालय द्वारा आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है तथा इस समस्या के निदान के लिए एसडीएम क्या कदम उठाते है? यह आने वाला समय बताएगा।