पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान गांव में एक 15 वर्षीय किशोर को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि 3 दोस्तों में पार्टी चल रही थी, इसी दौरान गोली चल गई और 15 वर्षीय किशोर सचिन कुमार को लग गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे बख्तियारपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि गोली कैसे लगी या किसने चलाई? आखिर जिस आग्नेयास्त्र से गोली चली वो किसका और क्यों था? इधर जानकारी के मुताबिक सचिन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।