बाढ़, बख्तियारपुर। खबर पटना जिला के बख्तियारपुर की है, जहां रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गयी है। जब नीतीश कुमार बख्तियारपुर के एक हॉस्पिटल के प्रांगण में स्थित एक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने जा रहे थे, तभी पीछे से एक युवक तेज़ी से चबूतरे पर चढ़ गया और मुख्यमंत्री के गाल पर थप्पड़ मारने की कोशिश की। हालांकि थप्पड़ मुख्यमंत्री की बांह पर लगी। घटना के तत्काल बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बख्तियारपुर थाना ले जाया गया है, जहां युवक से पूछताछ की जा रही है। युवक कौन है और वहां कैसे पहुंचा? इसकी पूरी जानकारी पूछताछ के बाद ही मिल पाएगी। फिलहाल यह हैरत करने वाला वाक्या है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी। सुरक्षा कर्मी क्या कर रहें पुलिस के पदधिकारी क्यों नही सावधान हुए और नीतीश कुमार की सुरक्षा में जो बॉडीगार्ड थे, उनका ध्यान कहाँ था? मुख्यमंत्री पर इस तरह के हमले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। अगर युवक के हाथ में कोई जानलेवा हथियार होता, तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
नीतीश कुमार पर पूर्व में और भी हमले हो चुके हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीएम नीतीश पर हमला हुआ था। नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे और नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके ऊपर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका गया था।

By LNB-9

error: Content is protected !!