पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गौरक्षणी के पास सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई सूचना मिलने पर एनटीपीसी थाना की पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर बढ़कर मंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक के पिता वरुण कुमार ने बताया कि मृतक रोहित कुमार सब्जी लाने के लिए बाजार गया था और सब्जी लेकर लौट रहा था, तभी एक तेज गति से आई हुई पिकअप गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पिता ने बताया कि अभी 22 दिन पहले ही मृतक किसी बैंक में जॉइन किया था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। घटना के बाद परिजनों के बीच शोक की लहर व्याप्त है वही परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!