पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीढ़ी घाट पर संध्या बेला में आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सहरसा से सीधे बख्तियारपुर पहुंचे। जहां अपने पैतृक आवास के सामने वाले गली में सीढ़ी घाट पर आयोजित गंगा आरती में शिरकत किया। गंगा आरती में नमन करते हुए मुख्यमंत्री वापस अपने घर को लौट गये। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने एक पुराने दिनों के साथी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने पहुंचे थे। बता दें कि बनारस से आये पंडितों के द्वारा शास्त्रीय विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती शुरू की गई थी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।