पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव में बीती रात्रि 10:00 बजे के आसपास गांव के कुछ लोग ताश खेल रहे थे। इसी दौरान ताश खेलने वाले एक व्यक्ति रामकरण दास पासवान का ₹200 किसी ने चोरी कर लिया, जिसके बाद उसने शराब के नशे में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान गुस्से में आकर धर्मपाल कुमार नामक युवक के ऊपर रामकरण दास पासवान ने डंडे से हमला कर दिया। उसे छुड़ाने गए धर्मपाल के पिता परमानंद पासवान पर रामकरण ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से उसे जख्मी कर दिया। चाकू परमानंद पासवान के पेट में लगी है, जिसे प्राइवेट इलाज कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार की सुबह भर्ती कराया गया, जहां जख्म गहरा होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। मामूली विवाद को लेकर हुए इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति कायम है और दो पक्ष आपस में भिड़ सकते हैं। हालांकि पुलिस को पीड़ित परिवार के द्वारा अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!