पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में दो दिनों से जनवितरण दुकानदारों के खराब पड़े पॉश मशीन को रिपेयर करवाने के लिए शिविर लगा हुआ है। लेकिन यहां भी कई जनवितरण दुकानदारों के मशीन नहीं ठीक हो पा रहे हैं। जिसके चलते दुकानदारों की समस्या जस की तस बनी हुई है। गुरुवार के दिन अपना मशीन बनवाने के लिए दुकानदार आपाधापी करते नजर आए। वहीं करीब दो दर्जन से ज्यादा मशीन को रिपेयर करते दो टेक्निकल मिस्त्री देखें गए। अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी की माने तो अक्सर इलाके से बिलिंग मशीन खराब होने की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर इस तरह का निर्णय लिया गया है बचे हुए मशीनों को फिर अगली तिथि को ठीक करवाया जाएगा।