पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ उमानाथ में अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों के दुकान तोड़े जाने को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदारों ने प्रशासन पर बिना सूचना के एकाएक अतिक्रमण हटाने के प्रक्रिया से नाराज़ दिखे। हालांकि कुछ ने कहा कि नोटिस दी गयी थी लेकिन 24 घंटे पहले आकर प्रशासन को सूचित करना चाहिए था ताकि दुकान में रखे सामानों को हटाया जा सके। सूचना नहीं देने से सामान दुकान में पड़े रह गए और एकाएक बुलडोजर चला दिया गया।