पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार बाढ़ अनुमंडल अस्पताल अचानक से निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान एसडीओ ने अस्पताल में भर्ती मरीज का हाल-चाल पूछने के बाद अस्पताल के विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया।
एसडीओ ने अस्पताल में तैनात चिकित्सा कर्मी एवं अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कार्य का जायजा लिया। एसडीओ ने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया और होने वाली परेशानियों से अवगत होते हुए अस्पताल प्रबंधन को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एसडीओ ने अस्पताल की विधि व्यवस्था और भी बेहतर बनाए जाने की बात कही।