पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अमृत वाटिका अभियान के तहत पूरे देश में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बाढ़ के अगवानपुर पंचायत में शनिवार को वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया। इसके साथ ही “मेरी माटी मेरा देश” के तहत भारत माँ के वीरों को भी नमन वंदन किया जा रहा है। बता दें कि पूरे भारतवर्ष में हर एक पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक मुकुंद कुमार सचिव प्रीति रानी कोषाध्यक्ष इंजीनियर सौरभ कुमार सदस्य सविता कुमारी चांदनी कुमारी अनंजय कुमार गौतम कुमार सपना कुमारी पर्यावरण विद् उमेश कुमार वर्मा मौजूद थे।