पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के आईसेक्ट संस्था द्वारा 24वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव वाल्मीकि कुमार, नगर परिषद् के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता तथा भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष, पूर्वी क्षेत्र सुमन कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर आधुनिक भारत की अवधारणा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 20 निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को नकद राशि, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम आई आकांक्षा कुमारी को नकद 5500 रुपए, मेडल तथा प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर आने वाले सौरभ कुमार को 2200 रुपए नकद, मेडल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र, तथा तृतीय सफल प्रतिभागी नैंसी कुमारी को 1100 रुपए नकद, मेडल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेधा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। मौके पर आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर अंजनी वीणा के साथ अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के समय उन्होंने ही धन्यवाद ज्ञापन का कार्य किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!