पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र का निवासी आशुतोष कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में पूरे पटना जिला में चौथा रैंक लाकर बाढ़ का नाम रौशन किया है। आपको बता दें कि यह सफलता उन्होंने केवल सरकारी विद्यालय में पढ़कर हासिल की। उनके पिता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रिजल्ट से पहले वेरिफिकेशन के लिए उन्हें पटना बुलाया गया। सफलता पर उसके माता पिता ने खुशी जाहिर की तथा छात्रा आशुतोष को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। आशुतोष कुमार को मैट्रिक की परीक्षा में कुल 476 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं बाढ़ अनुमंडल के बिहारी बिगहा गांव के सरबजीत कुमार ने भी यही मुकाम हासिल किया है। एक तरफ जहां सरबजीत कुमार के घर में भी खुशियां हैं, वहीं दूसरी तरफ आशुतोष कुमार के घर में भी परिवार में खुशी का माहौल है। आशुतोष आगे चलकर आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वहीं सरबजीत चाहते हैं कि बीपीएससी क्रैक कर बिहार में अधिकारी बने। आशुतोष कुमार के पिता बाढ़ सिविल कोर्ट में वकील हैं एवं मध्यम परिवार से हैं तो वहीं सरबजीत के पिता कारपेंटर का कार्य करते हैं। दोनों की माताजी गृहिणी है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!