पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के उमानाथ घाट से एक दुःखद खबर आ रही है, जहां गंगा नदी में एक नाव यात्री सहित डूब गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस नाव में लगभग दो दर्जन के आसपास लोग सवार थे, जिसमें से 4-5 लोगों को बाहर निकाला गया, बाकी सभी गंगा नदी में डूब गए। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने नाव में कुछ और लोगों के सवार होने की बात बताई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उस नाव में 21 लोग सवार थे, जिसमें 17 लोग एक ही परिवार के थे।

वहीं यह बताया जा रहा है कि पथ निर्माण विभाग के सीएमडी, जिनका नाम अवधेश कुमार बताया जाता है, वे भी नाव में सवार थे और गुम बताए जा रहे हैं। मौके पर प्रशासन की ओर से बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ उमानाथ पहुंचे।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अस्थावां के मालती गांव के परिवार के 17 सदस्य सवार थे, जिसमें 4 लापता बताए जा रहे हैं, 13 लोगों को बचा लिया गया है। जबकि लापता होने वाले लोगों के नाम है – अवधेश कुमार (एनएचएआई के रिटायर्ड पदाधिकारी), 65 वर्षीय हरदेव प्रसाद, 30 वर्षीय नीतीश कुमार तथा 45 वर्षीय मंजू देवी। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 12 सदस्यों के साथ एसडीआरएफ की दो बोट्स तथा 30 सदस्यों के साथ एनडीआरएफ के 4 बोट्स लगातार रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं। जबकि एएसपी बाढ़ अपराजित लोहान ने बताया कि उमानाथ घाट से नाव पर सवार होकर सब लोग स्नान करने के लिए समस्तीपुर दियारा क्षेत्र में गए थे। जब वे उधर से लौट रहे थे, तो गंगा के बीच धार में नाव डूब गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!