पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवारी के दिन बाढ़ के उमानाथ घाट पर जल लेने के क्रम में एक 25 वर्षीय युवक बहती धारा में चला गया, जिससे वह डूब गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंच चुकी है। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक को खोजा जा रहा है। हालांकि अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया है। बता दें कि 25 वर्षीय युवक यशवर्धन अपने माता-पिता के साथ सोमवारी के दिन गंगा स्नान कर शिवालय में जल चढ़ाने हेतु उमानाथ मंदिर आया था। उनके पिता दिनेश प्रसाद ने बताया कि माता पिता भाई एवं भगनी के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे। नहाकर वह जल लाने के लिए पुनः गंगा नदी में गया, उसके बाद लौटकर नहीं आया। डूबने वाला युवक एवं उसका परिवार बाढ़ नवादा का रहने वाला बताया जाता है।

UPDATE

By LNB-9

error: Content is protected !!