पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक बिहार के निर्माता एवं बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनकी जयंती के अवसर पर अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़ के प्रधानाचार्य डॉक्टर ध्रुव नारायण सिंह ने अनुग्रह बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें शिद्दत से याद किया। इस अवसर पर उन्होंने अनुग्रह नारायण सिंह के द्वारा देश एवं समाज के हित में किए गए महत्वपूर्ण योगदान की विस्तृत चर्चा की।
अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के सभी कर्मियों के द्वारा बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अनुग्रह नारायण सिंह को बिहार विभूति के नाम से भी जाना जाता है। वे एक सच्चे भारतीय राष्ट्रवादी राजनेता, गांधीवादी विचारधारा के पोषक तथा गांधी जी के द्वारा चलाए गए चंपारण सत्याग्रह में गांधी जी के करीबी सहयोगी माने जाते थे। उन्हें स्वतंत्र बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए राज्य विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के उपनेता के रूप में चुना गया था। उनका जन्म 18 जून 1887 को औरंगाबाद में हुआ था। मौके पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा शैक्षणिक यात्रा हेतु छात्र छात्राओं के एक जत्थे को नेशनल लाइब्रेरी कोलकाता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।