पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक मोहल्ला में रविवार की रात्रि कुछ लोगों ने काजीचक निवासी मनीष कुमार एवं राहुल कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मनीष कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई है। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मनीष की बहन रोशनी कुमारी ने बताया कि राहुल कुमार को कुछ लोगों ने कुछ सामान लाने को कहा जिसे लाने से उसने मना कर दिया। इतनी सी बात पर उन लोगों ने राहुल की पिटाई कर दी। जब बड़ा भाई मनीष उसे छुड़ाने के लिए गया तो उसकी भी डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसका पैर जख्मी हो गया है। परिजनों ने 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंच गई है। परिजन मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने की बात कर रहे हैं।