रविवार को अखिल भारतीय हॉकर्स वेंडर्स मेंस संघ की बैठक बाढ़ के काजीचक स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने की। बैठक में दर्जनों हॉकर्स एवं वेंडर्स एवं कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार से वेंडरों और हॉकरों के लिए रेल में नियमित रूप से व्यापार करने हेतु लाइसेंस की मांग करना है। मौके पर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधायक कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष छोटेलाल महतो, कार्यकारिणी सदस्य रंजीत कुमार चौधरी, अरविंद राम, भोला राम, जितेंद्र कुमार, मुरारी राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!