पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता ने छठ पूजा के मद्देनजर बाढ़ के पोस्ट ऑफिस घाट, बनारसी घाट, उमानाथ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के उपरांत वार्ड पार्षद एवं परिषद के कर्मचारियों को घाट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर बिजली की उत्तम व्यवस्था देने की भी बात कही। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में कुछ लोग गंगा घाट में प्लास्टिक तथा अन्य तरह की गंदगी को फेंक देते हैं। इससे यही पता चलता है कि अभी भी लोगों में जागरूकता का अभाव है। उन्होंने यह भी बात बताई कि प्रमुख घाटों पर बैरिकेटिंग, वॉच टावर, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की जायेगी। फिलहाल घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!