पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के चोंदी पर मोहल्ले में वार्ड संख्या 6 में गणेश पूजा को लेकर स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ने का प्रयास किया। कुछ स्थानीय लोगों एवं सूत्रों की माने तो वो लोग इसी रास्ते से गाड़ी लेकर गुजर रहे थे, तो मूर्ति के आगे का सामान हटाने के लिए कहा। जब तक वो लोग हटाते, तब तक उसमें टकराते हुए चले गए, जिससे मूर्ति का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसको लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया और वातावरण तनावपूर्ण हो गया। लेकिन सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को तुरंत काबू में कर लिया। इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने मारपीट की घटना की पुष्टि नहीं की है तथा जांच पड़ताल की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!