पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नमिता नीरज की अध्यक्षता में बाढ़ के डाकबंगला में अनुमंडल स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता आज़ाद गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नमिता नीरज ने मुख्य अतिथि राजद के वरिष्ठ नेता आजाद गांधी तथा बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित आए हुए कई राजद पदाधिकारियों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में बाढ़ अनुमण्डल के सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में राजद के सक्रिय कार्यकर्तागण शामिल हुए।  इस अवसर पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।कार्यक्रम में दुलारचंद यादव,जयप्रकाश सिंह,उमेश यादव, आलोक प्रकाश सिंह,सिंटू यादव, पंकज यादव जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, राजद नेता राम नरेश राही, नीरज सिंह, दीपक आर्य , दीपक कुमार सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। संचालन का कार्य संझाबाती पत्रिका के संपादक साहित्यकार एवं कवि हेमंत कुमार ने की।

By LNB-9

error: Content is protected !!