बाढ़। डुमरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फागोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं बच्चे अपने शिक्षकों के पैरों पर गुलाल रखकर सम्मान प्रदान किया। शिक्षकों ने भी अपने छात्र छात्राओं के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया तथा होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक शिक्षक उमेश कुमार ने बच्चों को होली पर्व की ऐतिहासिक कहानियां सुनाई तथा होली की पवित्रता पर प्रकाश डाला, वहीं प्रधान शिक्षक ने बच्चों को होली कैसे मनाए तथा किन चीजों से परहेज़ करें, इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर रामचंद्र कुमार नीरज कुमार, हरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार अंजेश कुमार, गोपी कुमार, प्रिय रंजन कुमार, अंजेश कुमार, कविता कुमारी, रिंकी कुमारी, कविता कुमारी, शबनम कुमारी, बरती कुमारी, निशा कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!