पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के संभावना चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ढेलवा गोसाईं रोड स्थित संभावना वाटिका में रविवार को गोस्वामी तुलसीदास जी की 526वीं जयंती प्रो. मुचकुन्द शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर तुलसीदास से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्याख्यान कार्यक्रम का सफल आयोजन भी किया गया। ग्वासा शेखपुरा उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हिन्दी साहित्य के शिक्षक शशिभूषण प्रसाद सिंह ने ‘वर्तमान समय में तुलसी जयंती की प्रासंगिकता’ विषय पर प्रकाश डाला। वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मुखपत्र ‘प्राच्य प्रभा’ के संपादक मंडल के सदस्य अमित कुमार ने ‘सामाजिक समरसता के संवाहक तुलसी’ विषय पर अपना विचार प्रकट किया। तत्पश्चात ‘तुलसी के रामचरित मानस में भरत चरित्र’ विषय की विवेचना वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामाश्रय झा ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. बालेश्वर चौधरी उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के सूत्रधार तथा स्वागताध्यक्ष के रुप में डॉ. अंजेश कुमार उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र नारायण पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश चंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर व्याख्यान के वक्ताओं को संभावना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तुलसीकृत रामचरित मानस तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष को भी रामचरितमानस भेंटकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित सभी श्रोताओं के बीच सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया। मौके पर राजकिशोर उन्मुक्त, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह,रोहित कुमार सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह सुमन, सुधीर जी व्यास, जैनेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार प्रियदर्शी, अजीत कुमार, फणीभूषण एन.के. दीप्त संजीव रंजन बबलू, घनश्याम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।