पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के नवादा गांव में एक घर की महिलाओं के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। घर के सदस्यों के अनुसार दो फ्रॉड एक अपाचे बाइक से दिन में शनिवार को करीब साढ़े 10 बजे आते हैं और महिलाओं को बरतन तथा जेवर साफ करने का एक लिक्विड दिखाते हैं महिलाओं से बताते हैं कि यह लिक्विड से घर के जेवर एवं बर्तन आसानी से साफ हो जाता है। महिलाएं उस ठग के झांसे में आ जाती है और अपना जेवर, जिसमें दो सोने के चैन, दो सोने की अंगूठी तथा एक नथ साफ करने के लिए उस फ्रॉड को दे देते हैं । उसके बाद फ्रॉड के द्वारा कहा जाता है कि कुकर में पानी में हल्दी मिलाकर चूल्हे पर इस जेवर को गर्म करना है। लेकिन फ्रॉड जेवर को हाथ में ही रखे रह जाता है और कुकर में जेवर डालने का झांसा देता है। हल्दी मिला हुआ पानी में कुछ दिखाई नहीं देता है। महिला को लगता है कि जेवर इस कुकर में ही गर्म हो रहा है। तब तक पलक झपकते ही वह वहां से गायब हो जाता है और अपाचे बाइक से दोनो व्यक्ति फरार हो जाते हैं । हालांकि फ्रॉड की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज कैद हो जाती है उसके बाद घर में महिलाओं में कोहराम मच जाता है। ठगों ने उस वक्त इन भोली भाली महिलाओं को अपना निशाना बनाया जब घर में कोई भी पुरुष मौजूद नहीं था। घर का पुरुष वर्ग काम पर चले गए थे। बताया जाता है कुल 4 से 5 लाख के जेवर पर ठगों ने हाथ साफ किया है। इस बाबत गृह स्वामी के द्वारा एनटीपीसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की पहचान करने में जुट गई है।